मुसाबनी : मुसाबनी में गुरुवार को आइआरएल सप्लायर एकता मंच की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सप्लायरों का बकाया भुगतान होने तक एचसीएल के मुसाबनी ग्रुप ऑफ माइंस की इकाई को खुलने नहीं दिया जायेगा. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा के वरीय नेता 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव को संरक्षक और झामुमो नेता कान्हू सामंत को सह संरक्षक बनाया गया. बैठक के बाद सप्लायरों का दल कान्हू सामंत के नेतृत्व में मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी के इकाई प्रमुख संजय सिंह से मिला.
एचसीएल की ठेका कंपनी आइआरएल के पास विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति के विरोध में अपना बकाया विपत्र के भुगतान की मांग की. इकाई प्रमुख ने सप्लायरों की समस्याएं सुनी. अपनी एक सूत्री मांग के समर्थन के खिलाफ इनका आंदोलन आगे और धारदार बनाने की बात मंच ने कही है. बैठक में सुरेश चौधरी, राणा सिंह, सोमाय सोरेन, जितेंद्र सिंह, गौरांगो माहली, मो हामिद समेत जमशेदपुर, घाटशिला और मुसाबनी के सप्लायर उपस्थित थे.