14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर बायोलॉजी की पढ़ाई इसी सत्र से, पिछले सत्र की तरह होगा नामांकन

बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा : इसी शैक्षणिक सत्र से बहरागोड़ा कॉलेज में इंटर विज्ञान बायोलॉजी की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं इंटर विज्ञान, वाणिज्य और कला की पढ़ाई जारी रहेगी. इस वर्ष भी बहरागोड़ा कॉलेज के कला संकाय में 1024 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. उक्त बातें झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने भाजपा के […]

बहरागोड़ा कॉलेज

बहरागोड़ा : इसी शैक्षणिक सत्र से बहरागोड़ा कॉलेज में इंटर विज्ञान बायोलॉजी की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं इंटर विज्ञान, वाणिज्य और कला की पढ़ाई जारी रहेगी. इस वर्ष भी बहरागोड़ा कॉलेज के कला संकाय में 1024 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. उक्त बातें झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी से कही. डॉ गोस्वामी ने बहरागोड़ा कॉलेज छात्र संघ के पदाधिकारी और अभाविप नेताओं के साथ रांची स्थित जैक कार्यालय में जैक अध्यक्ष व सचिव से मुलाकात की. छात्र नेताओं ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि सीमावर्ती क्षेत्र में बायोलॉजी की पढ़ाई प्रारंभ हो.
कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रहे. इस अवसर पर जैक अध्यक्ष ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महालीक को पूर्व की तरह इंटर प्रथम वर्ष में नामांकन का निर्देश दिया. इंटर साइंस के बायोलॉजी की पढ़ाई शुरू के लिए जैक कार्यालय रांची को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा. छात्र नेताओं ने कॉलेज में अलग से इंटर विभाग का गठन करने की अनुमति कॉलेज प्रशासन को देने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने अध्यक्ष से संविदा के आधार पर पढ़ा रहे शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का मानदेय दोगुना करने का आग्रह किया. जैक अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इंटर में पढ़ाने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जायेगा.
मौके पर जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह और सचिव रजनी कांत वर्णा, विवि सचिव कुणाल सीट, यादव पात्र, बाबूलाल मुंडा, चंदन सीट, श्याम दे, हेमकांत भुइयां, मुन्ना होता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें