32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोलकाता में बन रही 22 मंजिली इमारत में किसका लगा है पैसा, सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने उठाये सवाल, की जांच की मांग

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि सॉल्टलेक (कोलकाता) में बन रही 22 मंजिली इमारत में झारखंड के किस नेता का पैसा लगा है, मुख्यमंत्री इसकी जांच करायें.

दुमका : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि सॉल्टलेक (कोलकाता) में बन रही 22 मंजिली इमारत में झारखंड के किस नेता का पैसा लगा है, मुख्यमंत्री इसकी जांच करायें. डॉ निशिकांत शुक्रवार को दिल्ली जाने के क्रम में दुमका में डॉ लोइस मरांडी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा : इस इमारत को अमित अग्रवाल बना रहे हैं. इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय से भी जांच कराने की मांग की है. डॉ दूबे ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इसकी जांच करायें. जिनके पास पैसे नही हैं, वे इतनी जमीन कैसे ले रहे हैं. उन्होंने कहा : सात दिन तक इंतजार करेंगे, उसके बाद पीआइएल दाखिल करेंगे.

विनीत अग्रवाल का अकाउंट एनपीए है: उन्होंने कहा कि अमित अग्रवाल और उनके चचेरे भाई विनीत अग्रवाल ने लगभग 300 से 400 एकड़ जमीन रांची और उसके आसपास में खरीदी है. झामुमो ने जिन लोगों से इनकम टैक्स और चुनाव आयोग में पार्टी फंड में चंदा लेने की बात कही है, उनमें अमित अग्रवाल की कंपनी राजेश एक्सपोर्ट भी शामिल है. इसमें विनीत अग्रवाल का भी नाम है, जो भगोड़ा है. विनीत अग्रवाल का बैंक अकाउंट एनपीए है.

  • अमित अग्रवाल बनवा रहे हैं इमारत, मुख्यमंत्री इसकी जांच करायें

  • अमित व विनीत अग्रवाल ने रांची में खरीदी 300 से 400 एकड़ जमीन

  • सात दिनों में जांच करायें मुख्यमंत्री, नहीं तो करेंगे पीआइएल

फोन उठा कर काट दिया : अमित अग्रवाल और विनीत अग्रवाल से उनका पक्ष पूछने के लिए प्रभात खबर संवाददाता द्वारा उनको फोन किया गया. दोनों को फोन नंबर 89XXXXXX82, 62XXXXXX15, 94XXXXXX75, 98XXXXXX23 और 79XXXXXX29 पर कई बार फोन किया गया. ये पांचों नंबर अमित अग्रवाल और विनीत अग्रवाल के हैं. पहली बार में फोन उठा कर बिना कोई जवाब दिये फोन काट दिया गया. उसके बाद कई बार फोन करने पर भी इन नंबरों से कोई जवाब नहीं मिला. वॉट्सअप पर मैसेज देखने के बाद भी उन्होंने अपना पक्ष रखने का प्रयास नहीं किया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें