गोड्डा में जन सुनवाई के दौरान रैयतों पर लाठीचार्ज की निंदा
Advertisement
झाविमो ने किया सीएम का पुतला दहन
गोड्डा में जन सुनवाई के दौरान रैयतों पर लाठीचार्ज की निंदा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप दुमका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा टीन बाजार चौक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र्र सिंह बिट्टू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. श्री बिट्टू ने कहा कि गोड्डा में पांच मार्च को अडाणी पावर […]
सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप
दुमका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा टीन बाजार चौक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र्र सिंह बिट्टू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. श्री बिट्टू ने कहा कि गोड्डा में पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट के लिए गलत ढंग से की गयी जन सुनवाई के दौरान प्रशासन द्वारा लाठी-गोली रैयतों पर बरसायी गयी. कहा कि राज्य सरकार तानाशाही कर रही है. जमीन उपलब्ध कराने के लिए बर्बरतापूर्ण कार्रवाई रैयतों के साथ किया जा रहा है. कहा कि घटना को
लेकर केंद्रीय महासचिव के खिलाफ मामला दर्ज कराना निंदनीय है. जेवीएम इसकी घोर निंदा करता है. मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू मुर्मू, पिंटू अग्रवाल, केद्रीय प्रवक्ता अंजुला मुर्मू, मार्था हांसदा, विजय ठाकुर, मो जमील अख्तर, रविंद्र मरांडी, प्रेमीला मरांडी, मो कबीर, जगदीश सोरेन, मंगल सोरेन, प्रवीण सिंह, अशोक मोर, विपिन मुर्मू, सामुएल किस्कू, जहीर खान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement