दुमका : झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेस द्वारा रविवार को दुमका के गांधी मैदान में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव सिंह का 159 वां शहादत दिवस ने रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष शमसाद अंसारी ने की. सदस्यों ने संयुक्त रूप से दोनों के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. श्री अंसारी ने सरकार पर इन विभूतियों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि दोनो शहीदों के नाम पर नव निर्मित रिंग रोड का नामांकरण करने, स्कूली पाठ्यक्रम में शहीदों जीवनी के बारे में बताने एवं सरकारी योजनाओं में इनके नाम को अंकित करने की मांग की. मौके पर करामात अंसारी, मोईन अंसारी, अफरोज आलम, लतीफ अंसारी, जमरूदीन अंसारी, पौलुस मुर्मू, जसीम आलम, मनजर आलम, कलीम अंसारी, अलाउदीन अंसारी, मो सलीम, मनसुर अंसारी, साधन दास, सरफराज आलम, प्यारेलाल मुर्मू, मो फैजान, गणेश तुरी आदि उपस्थित थे.