33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांधडीह बीज ग्राम को अनुदान पर मिली सीड ट्रीलर मशीन

गेहूं बीज की बुआई कर कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण बासुकिनाथ : संथालपरगना प्रक्षेत्र के संयुक्त कृषि निदेशक रामनारायण प्रसाद ने जरमुंडी प्रखंड बनवारा पंचायत के बांधडीह गांव के बीज ग्राम को सीड ट्रीलर मशीन अनुदान पर दिया. सीड ट्रीलर मशीन का डेमो गेहूं बीज की बुआई कर किया गया. संयुक्त कृषि निदेशक ने बीज […]

गेहूं बीज की बुआई कर कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

बासुकिनाथ : संथालपरगना प्रक्षेत्र के संयुक्त कृषि निदेशक रामनारायण प्रसाद ने जरमुंडी प्रखंड बनवारा पंचायत के बांधडीह गांव के बीज ग्राम को सीड ट्रीलर मशीन अनुदान पर दिया. सीड ट्रीलर मशीन का डेमो गेहूं बीज की बुआई कर किया गया. संयुक्त कृषि निदेशक ने बीज ग्राम के सचिव नुनुलाल मंडल को समिति गठित करने का निर्देश दिया ताकि मशीन का रख रखाव सही तरीके से किया जा सके. बीज ग्राम के सचिव द्वारा किसानों को सीड ट्रील मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाने की बात कही. संयुक्त कृषि निदेशक श्री प्रसाद ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बांधडीह गांव में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा निर्माणाधीन डोभा का भी निरीक्षण किया.
जिससे किसान खेत में फसल की सिंचाई कर रहे थे. इसी गांव में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बने डीप बोरिंग का भी निरीक्षण किया गया. इस डीप बोरींग से किसान पंप मशीन की सहायता से फसल में सिंचाई कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने किसानों को खेती की बारीकी से अवगत कराया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, बीज मूल्यांकन पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार साह, एटीएम नंदलाल मंडल, सहायक तकनीकि प्रबंधक सुरेश साह, पौधा संरक्षण पदाधिकारी भोलानाथ मंडल सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें