Advertisement
राज्य में हुआ भय, भूख व भ्रष्टाचार का विकास : सुभाष
कहा, कामकाज की रिपोर्ट देने की वजाय सरकार केवल अपनी पीठ थपथपाने में लगी है काम जनहित में नहीं केवल अडाणी व अंबानी के हित में किया गया दुमका : राज्य में भाजपानीत रघुवर सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों द्वारा विकास पर्व के नाम पर 500 सभाएं किये जाने […]
कहा, कामकाज की रिपोर्ट देने की वजाय सरकार केवल अपनी पीठ थपथपाने में लगी है
काम जनहित में नहीं केवल अडाणी व अंबानी के हित में किया गया
दुमका : राज्य में भाजपानीत रघुवर सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों द्वारा विकास पर्व के नाम पर 500 सभाएं किये जाने पर झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जुमलेबाजी की यह सरकार विकास पर्व के नाम पर भी भोली-भाली आम जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है.
इस विकास पर्व में जनता को अपने कामकाज की रिपोर्ट देने की वजाय सरकार केवल अपना पीठ थपथपाने और जनता को झांसे में डालने का काम कर रही है. सरकार की नीतियों के खिलाफ उनके अपने ही नेता-विधायक आज आवाज उठा रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि जब सरकार उन्हें ही संतुष्ट नहीं कर पा रही, तो राज्य की आम जनता को वे किस तरह से संतुष्ट कर पायेंगे. झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में आज कोई भी वर्ग ऐसा नही है, जो सरकार की कार्यशैली से खुश और नीतियों से संतुष्ट है. धान अधिप्राप्ति की घोषणा किये जाने के बावजूद किसानों से धान की खरीद शुरु नहीं करायी जा सकी है. औने-पौने दाम में किसान धान बेचने को विवश हैं. नोटबंदी की वजह से मजदूर वर्ग को मजदूरी नहीं मिल पा रही है. वे भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं.
श्री सिंह ने कहा कि अगर सरकार इसे ही विकास की परिभाषा समझती है, तो इस सरकार को जनता समय पर सबक सीखायेगी. श्री सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार में कुछ विकास हुआ तो वह भय, भूख और भ्रष्टाचार का. काम हुआ तो जनहित का नहीं बल्कि केवल अडाणी व अंबानी के हित का. पीएम नरेंद्र मोदी देश को कैशमुक्त बनाना चाहते हैं और सीएम रघुवर दास झारखंडीमुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement