गुस्सा. सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, फूटा लोगों का आक्रोश
Advertisement
विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गुस्सा. सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, फूटा लोगों का आक्रोश आठ दिसंबर को स्काॅर्पियो ने मारा था धक्का साढ़े तीन घंटे तक जाम रही सड़क सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार रानीश्वर : दुमका सिउड़ी पथ पर मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल गांव के पास सोमवार को मुआवजे की मांग […]
आठ दिसंबर को स्काॅर्पियो ने मारा था धक्का
साढ़े तीन घंटे तक जाम रही सड़क
सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार
रानीश्वर : दुमका सिउड़ी पथ पर मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल गांव के पास सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर एक युवक के शव के साथ परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. साढ़े तीन घंटे तक जाम रहने से यातयात सेवा बुरी तरह ठप रही. जाम की सूचना मिलने पर मसानजोर के थाना प्रभारी नारायण प्रजापति पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने की अनुरोध करने पर ग्रामीण नहीं माने़ं जाम स्थल पर रानीश्वर व शिकारीपाड़ा पुलिस को भी बुलाया गया था़ फिर मसानजोर के थाना प्रभारी द्वारा अंचलाधिकारी से संपर्क साधा गया और उनके द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर चेक देने का आश्वासन दिये जाने के बाद सड़क जाम हटवाया जा सका.
उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर को दुमका सिउड़ी पथ पर बागनल के पास दुमका से मसानजोर की ओर जा रहे एक स्कार्पियो के धक्के से बागनल के 22 वर्षीय युवक बियाइल मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया था़ मियाइल मुर्मू साइकिल से जा रहा था़ तभी स्कार्पियो की चपेट में आ गया था़ पुलिस स्कार्पियो को जब्त कर थाने में रखी है घायल युवक का इलाज बंगाल के एक अस्पताल में चल रहा था़ इलाज के क्रम में घायल युवक की मौत हो जाने पर गुस्साये लोगों ने सोमवार को षव के साथ दुमका सिउड़ी पथ जाम कर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप कर दिया़ सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़
मुआवजे की कर रहे थे मांग आश्वासन मिलने के बाद माने ग्रामीण
शव के साथ सड़क जाम करते ग्रामीण व जब्त स्कॉर्पियो. फोटो। प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement