दुमका : भाकपा-माले की ओर से इस अवसर पर रैली निकाली गयी और प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन वापस लेने की मांग की गयी. स्थानीयता का आधार 1954 अथवा 1932 के खतियान को बनाने, रांची में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने,
संप में देशी-विदेशी कंपनियों के द्वारा जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने तथा पेसा के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार देने की मांग की. कार्यक्रम में बाबूलाल राय, रामेश्वर सोरेन, गीता मंडल, सुभाष चंद्र मंडल, पलटन हांसदा, भुंडा बास्की, अवलियस सोरेन, पूनम देवी, नरोत्तम राय, सावित्री हेंब्रम व हरदेव राय शामिल थे.