31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादी सती का मना महामंगल महोत्सव

श्रद्धा. दादी की अभिषेक व फूलों से श्रृंगार के उपरांत मंगल पाठ का आयोजन दुमका : उपराजधानी दुमका में रविवार को दादी महिमा मंडल की ओर से अग्रसेन भवन में राणी सती दादी जी का ग्यारहवां महामंगल महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. अवसर पर सुबह गणेश पूजन व ज्योत स्थापित की गयी. इसके पश्चात […]

श्रद्धा. दादी की अभिषेक व फूलों से श्रृंगार के उपरांत मंगल पाठ का आयोजन

दुमका : उपराजधानी दुमका में रविवार को दादी महिमा मंडल की ओर से अग्रसेन भवन में राणी सती दादी जी का ग्यारहवां महामंगल महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. अवसर पर सुबह गणेश पूजन व ज्योत स्थापित की गयी. इसके पश्चात दादी की अभिषेक व फूलों से श्रृंगारी के उपरांत मंगल पाठ का आयोजन किया गया. महामंगल महोत्सव में मुख्य आकर्षण दादी जी हौजी रहा. साथ ही विशेष उत्सव में नारायणी अवतार, गजरा उत्सव, नारायणी तनधन जी की झांकी, छप्पन भोग, दादी का खजाना, मेहंदी उत्सव, चुनड़ी उत्सव एवं आरती रहा. इस अवसर पर पटना से आई भजन गायिका पूनम मोर ने अपने भजन गायन से सभी को मन मोह लिया.
इससे पूर्व शनिवार की शाम महामंगल महोत्सव को लेकर श्रीश्री सत्यनारायण मंदिर छोटी ठाकुरवाड़ी से निशान शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस निशान शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था. यह निशान यात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन पहुंची थी इसके पश्चात आज रविवार को श्री दादी जी का ग्यारहवां महामंगल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में सुबह से महिलाओं ने मंगलपाठ किया और शाम में आरती-हवन के उपरांत अनुष्ठान का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें