21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली माइकल मुर्मू काठीकुंड से गिरफ्तार

एलआरपी के दौरान हत्थे चढ़ा काठीकुंड (दुमका) : काठीकुंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एलआरपी के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य माइकल मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी रोशन गुड़िया ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि मंगलवार को अभियान एसपी एमानुएल बास्की के नेतृत्व में चल रहे एलआरपी ऑपरेशन लाइट […]

एलआरपी के दौरान हत्थे चढ़ा

काठीकुंड (दुमका) : काठीकुंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एलआरपी के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य माइकल मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी रोशन गुड़िया ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि मंगलवार को अभियान एसपी एमानुएल बास्की के नेतृत्व में चल रहे एलआरपी ऑपरेशन लाइट अभियान के तहत प्रखण्ड के दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र जलवाडुबा गांव के पास से माइकल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
वर्ष 2010 से 2013 तक नक्सलियों के दस्ते में माइकल बतौर सदस्य काम करता था.
नौ वाहनों में लगायी थी आग : वर्ष 2013 के नवंबर माह में जमनी स्थित जीवीआर प्लांट में आगजनी मामले में माइकल नामजद अभियुक्त था. ताला दा व प्रवीर दा के नेतृत्व में 30-35 उग्रवादियों द्वारा जमनी स्थित जीवीआर प्लांट में कर्मियों को बंधक बनाते हुए कई वाहनों व मशीनों में आग लगा दी गयी थी. इस वारदात में हाइवा व जेसीबी सहित कुल नौ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.
नक्सली माइकल मुर्मू…
मामले को लेकर धारा 147, 149, 342, 386, 435, 427, 13 यूएपी व 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज किया गया था. वर्ष 2013 में न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत किये जाने के बाद से माइकल फरार चल रहा था. एलआरपी में काठीकुंड थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, रामाश्रय सिंह, एसआइ कुन्दनकान्त विमल, एसआइ राजीव रंजन, हरेश्वर सिंह तथा एसएसबी इंस्पेक्टर पवन पाहन व एसएसबी के जवान शामिल थे.
काठीकुंड थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते डीएसपी रोशन गुड़िया.
वर्ष 2013 के नवंबर में जमनी स्थित जीवीआर प्लांट में आगजनी मामले में माइकल नामजद अभियुक्त था
कुर्की जब्ती की हुई थी कार्रवाई
चल रहा था फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें