रानीश्वर : कुमिरदहा पंचायत के महेशबाथान प्राथमिक स्कूल परिसर में नया आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य का स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जोरदार विरोध करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है़ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल दास की अध्यक्षता में समिति के सदस्य व अभिभावकों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि नये स्कूल परिसर में जगह की कमी है़
यहां नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने की बजाय पूराने स्कूल परिसर के खाली पड़ा जगह पर आंगनबाड़ी भवन बनाने का प्रस्ताव उन्होंने दिया है़ अध्यक्ष बाबूलाल दास ने बताया कि नये स्कूल भवन का निर्माण गांव के सपन साहा के दान दिये जमीन पर बनाया गया है़ नये स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराये जाने से बच्चों का खेलकूद का जगह कम पड़ जायेगा़
पुराना स्कूल भवन का परिसर खाली पड़ा है़ वहां पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराना ठीक रहेगा़ बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बैठक में लिये गये प्रस्ताव की प्रतिलिपि पंचायत के मुखिया मीनु मुर्मू को उपलब्ध करा दिया है़