जनसभा . सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ हेमंत ने फूंका बिगुल, कहा
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता एक्ट में संशोधन का परचा बांटने आये तो बनायें बंधक
जनसभा . सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ हेमंत ने फूंका बिगुल, कहा मसलिया : सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध में झामुमो द्वारा मसलिया प्रखंड के बेलियाडीह मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट को आदिवासियों-मूलवासियों का […]
मसलिया : सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध में झामुमो द्वारा मसलिया प्रखंड के बेलियाडीह मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट को आदिवासियों-मूलवासियों का रक्षा कवच बताया. उन्होंने कहा कि इन कानूनों में संशोधन में विरोध में झारखंड आंदोलन से भी कहीं अधिक उग्र आंदोलन होगा. भाजपा के कार्यकर्ता गांव आकर सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के पर्ची बांटने आये, तो वैसे लोगों को बांधकर जुर्माना करें. उन्होंने लोगों से विरोध के लिए जन-जन को जागरूक बनाने का आह्वान किया. हेमंत ने कहा :
रघुवर सरकार परंपरा को खत्म करने के साथ-साथ आदिवासी व मूलवासी की जमीन को छीनने का षड्यंत्र रच रही है. संताल परगना की धरती में जन्मे सिदो-कान्हू तथा छोटानागपुर में जन्में बिरसा मुंडा जैसे वीर योद्धाओं ने अपनी जान की कुर्बानी देकर अंग्रेज की हुकुमत से देश को आजाद कराया था. उन्हीं के आन्दोलन के परिणामस्वरुप दोनों कानून बने हैं. उन्होंने एसपी कॉलेज हॉस्टल से तीन-धनुष को जब्त करने के मामले में शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह तीर-धनुष आदिवासियों की पहचान है. जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि रघुवर दास छत्तीसगढ़ से आकर झारखंड में भले लोगों को बहला फुसला कर मुख्यमंत्री बने हैं. सरकार की नीति यहां के लोगों की जमीन को अंबानी-अडाणी को बेचकर फैक्टरी लगाने की है. कहा कि अगर हम सभी सचेत नहीं होंगे तो 5500 एकड़ जमीन अंबानी के हाथों में चला जायेगा़ अगर झारखंड के लोग आज भी जागरूक हो जायेगें तो रघुवर सरकार को उखाड़ कर फेकने में ज्यादा समय नहीं लगेगा़ मौके पर पार्टी के जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, जिप सदस्य जामताड़ा आनन्द टुडू, प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव टुडू, सचिव असित वरण गोलदार, राज्य समिति सदस्य सीताराम मिस्त्री, निशित वरण गोलदार, सुरेश बास्की, हराधन दत्ता, षष्टीपद नंदी, रसीक मरांडी, दिलीप हेंब्रम, सोनाराम बेसरा, जामा प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, जिला सचिव शिव कुमार बास्की,अभिषेक कुमार सिंह आदि मौजूद थे़
झारखंड आंदोलन से भी उग्र आंदोलन कर विरोध जताने का किया ऐलान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement