दुमका : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर आज दो दिसम्बर कोआदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुलाये गयेझारखण्डबंद का दुमका मेंमिला- जुला असर है. सुरक्षा-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सुरक्षा के व्यापक इंतजार किये गये हैं. आज भी पुलिस ने दुमका शहर के संवेदनशील इलाकों में मार्च किया. जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. दुमका के एसपी कॉलेज चौक ,टीन बाजार ,टाटा शोरूम चोक , दुधानी , महारो और पत्ताबाड़ी चौक पर काफी संख्या में पुलिस फाॅर्स लगाये गये हैं. रेफ जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. जैप और पुलिस बल के अलावा होमगार्ड के जवान चौक-चौराहों पर तैनात किये गये.
Advertisement
दुमका : चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बंद का इस बार मिला-जुला असर
दुमका : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर आज दो दिसम्बर कोआदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुलाये गयेझारखण्डबंद का दुमका मेंमिला- जुला असर है. सुरक्षा-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सुरक्षा के व्यापक इंतजार किये गये हैं. आज भी पुलिस ने दुमका शहर के संवेदनशील इलाकों में मार्च किया. […]
हलाकि बंद को देखते हुए बसों का परिचालन स्वतः बंद रहा और कई पेट्रोलपम्प एवं ज्यादातर व्यावसायिक संस्थान भी बंद हैं. किसी भी राजनितिक दल के कार्यकर्त्ता सड़क पर उतारकर बंद करते नहीं नजर आये. दुमका में खुद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मोनेटरिंग करते रहे हैं.
गौरतलब है कि 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में हिंसक घटनाएं हुई थीं और आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी गयी थीं.
कल हुआ था फ्लैग मार्च
बीते कल दुमका के सभी प्रखंडों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था. सदर एसडीएम जिशान कमर तथा पुलिस के आलाधिकारियों ने पुलिस बल एवं रैपिड एक्सन फोर्स के जवानों के साथ दुमका शहर, दुधानी, महारो तथा पत्ताबाड़ी में भी फ्लैग मार्च किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement