33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला दा, सुधीर किस्कू व किरण पर है इनाम

दुमका : सरकार नक्सली के जोनल कमांडर की गिरफ्तारी पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. एसपी ने बताया कि मिथिलेश पर इनाम घोषित नहीं था, पर जोनल कमेटी सदस्य के लिए दस लाख रुपये का इनाम सरकार द्वारा घोषित है. सरकार से वे इनाम की अनुशंसा करेंगे. बता दें कि दुमका […]

दुमका : सरकार नक्सली के जोनल कमांडर की गिरफ्तारी पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. एसपी ने बताया कि मिथिलेश पर इनाम घोषित नहीं था, पर जोनल कमेटी सदस्य के लिए दस लाख रुपये का इनाम सरकार द्वारा घोषित है. सरकार से वे इनाम की अनुशंसा करेंगे. बता दें कि दुमका में जोनल कमांडर के तौर पर सहदेव राय उर्फ ताला और सुधीर किस्कू पर दस-दस लाख व सब जोनल कमेटी सदस्य किरण उर्फ पकु पर पांच लाख रुपये के इनाम घोषित हैं.

मिथिलेश उर्फ मोछू की गिरफ्तारी करने वाली इस टीम में एएसपी अभियान इमानुएल बास्की, डीएसपी-वन अशोक कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर शिकारीपाड़ा अजय कुमार केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर हंसडीहा उपेंद्र सिंह, काठीकुंड थाना प्रभारी सचिन दास, रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, जामा थाना प्रभारी फगुनी पासवान, हवलदार डेविड हांसदा, सतीश कुमार, दिवान अली जेब खान, संतोष कुमार ठाकुर, सुरेंद्र टोप्पो व राम जनम राम शामिल थे.

नोटबंदी से नक्सलियों की बढ़ी परेशानी
नोटबंदी से संतालपरगना के नक्सलियों की भी भारी परेशानी बढ़ी है. नोट बदलवाने को लेकर भी नक्सली अब दूसरे अपराधियों से भी संपर्क साध रहे हैं. चर्चा है कि नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए साइबर क्राइम से जुड़े गिरोह के लड़कों से लेकर कुछ गरीबों के जनधन के खाते में भी पैसे डलवाये जा रहे हैं. खाते में पैसे डलवाये जाने के संदर्भ में प्रभावित क्षेत्र में जांच-पड़ताल भविष्य में होने के कयास भी लगाये जा रहे हैं.
जोनल कमांडर पर दस लाख के इनाम घोषित
ट्रक जलाने मामले में चार नामजद व 150-200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
सड़क दुर्घटना के बाद उग्र भीड़ ने फूंक दी थी ट्रक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें