Advertisement
डाककर्मी के घर से 45 लाख जब्त
दुमका. कालाधन के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई में कारोबारी शिबू पटवारी से घर से मिले 48 लाख दुमका : दुमका पुलिस ने कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 93 लाख रुपये जब्त की है. दुमका प्रधान डाकघर के डीविजनल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनय कुमार सिंह के एलआइसी कॉलोनी स्थित आवास से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 […]
दुमका. कालाधन के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई में कारोबारी शिबू पटवारी से घर से मिले 48 लाख
दुमका : दुमका पुलिस ने कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 93 लाख रुपये जब्त की है. दुमका प्रधान डाकघर के डीविजनल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनय कुमार सिंह के एलआइसी कॉलोनी स्थित आवास से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस ने जब उनके घर में छापेमारी की तो अलमीरा में 100-50 के बंडल पाये गये. एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन दिन पहले प्रधान डाकघर में विनय कुमार सिंह ने एक करोड़ रुपये के बड़े (500 व 1000 के) नोटों की बदली की थी और उसके बदले 100-50 के नोट करवाये थे. उसके बाद जब संबंधित विभाग को इसकी जानकारी हुई, तो उन्हें वहां से हटा दिया गया था. एसपी ने बताया कि इस सूचना पर ही आज छापेमारी की गयी, जिसके बाद ये पैसे बरामद किये गये.
पटवारी बंधु के यहां भी छापा : एसपी ने बताया कि ये एक करोड़ रुपये दुमका के बड़े कारोबारी शिबू पटवारी के बताये गये थे. लिहाजा श्री पटवारी के आवास पर भी छापेमारी की गयी. श्री पटवारी के गिलानपाड़ा स्थित आवास से लगभग 16.50 लाख रुपये तथा उसी भवन में रहने वाले उनके भाई सुनील पटवारी के घर से 31.50 लाख रुपये बरामद किये गये. पटवारी बंधु के यहां से जब्त 48 लाख रुपये भी पुलिस अपने साथ लेती गयी. पटवारी बंधु के यहां से मिले सभी नोट 500 व 1000 के थे.
डाककर्मी विनय सिंह फरार: डीविजनल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनय कुमार सिंह फरार हैं. उनके घर से पुलिस नोटों को जब्त करने के साथ-साथ उनके बैंक खाते व एटीएम को भी उठा ले आयी थी. ये खाते विनय कुमार सिंह के अलावा रेणु देवी के नाम से भी थे. जिसका विवरण भी पुलिस ने नोट कर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement