आक्रोश . स्थानीयता नीति में नहीं होगा बदलाव के बयान पर भड़के छात्र
Advertisement
ताला मरांडी का फूंका पुतला
आक्रोश . स्थानीयता नीति में नहीं होगा बदलाव के बयान पर भड़के छात्र दुमका : भारतीय जनता पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के बयान से छात्रों में आक्रोश फूट पड़ा है. ताला मरांडी ने स्थानीयता नीति में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार किया था, जिसके बाद छात्रों ने छात्र समन्वय समिति की […]
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के बयान से छात्रों में आक्रोश फूट पड़ा है. ताला मरांडी ने स्थानीयता नीति में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार किया था, जिसके बाद छात्रों ने छात्र समन्वय समिति की बैठक रविवार को की तथा उनके बयान पर प्रतिकार जताते हुए उनका पुतला दहन किया. एसपी कॉलेज के सामने किये गये इस पुतला दहन के जरिये आदिवासी छात्रों ने स्थानीयता नीति में संशोधन की मांग की.
छात्रों ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लागू की गयी यह स्थानीयता नीति इस राज्य में रहने वाले आदिवासियों-मूलवासियों के हित में नहीं है. इसलिए इसमें संशोधन होना चाहिए. ताकि इसका लाभ बाहरी लोगों को न मिले और यहां के रोजी-रोजगार पर आदिवासियों-मूलवासियों को अधिकार मिल पाये.
इन्होंने कहा कि स्थानीयता नीति में संशोधन तक विरोध किया जायेगा और झारखंड में 1932 को आधार मान कर ही स्थानीयता नीति लागू करने की मांग की जायेगी. पुतला दहन के इस कार्यक्रम में राजेश मरांडी, विश्वजीत बास्की, प्रेम प्रकाश मुरमू, श्रीधन हेंब्रम, देवीशल मुरमू, श्यामदेव हेंब्रम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement