दुमका कोर्ट : घर के छत से नीचे शीशा फेेंकने से रास्ते पर गुजर रहा एक व्यक्ति घायल हो गया. शीशे का टूकड़ा छत से सीधा व्यक्ति के सीने पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शहर के घाट रसिकपुर स्थित शीतला मंदिर के पीछे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में घायल की पहचान मोहल्ले के बाबू दा के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार फटिक चंद्र दास अपने घर के छत से नीचे गली में शीशे का टूकड़ा फेंका, उसी समय मोहल्ले का बाबू दा गुजर रहे थे और शीशा सीधे उनके सीने पर जा लगा. घायल को ईलाल के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी रेफर कर दिया.