छठ घाट पर उत्साह का माहौल प्रतिनिधि, बासुकिनाथलोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चहुंऔर श्रद्धा भक्ति तथा विभिन्न तालाबों के छठ घाट पर उत्साह का माहौल है. भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न छठ घाटों पर डाला लेकर पहुंचते हैं. इन सभी तालाबों में छठ पर्व मनाया जाता है. बाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा घाट पर छठ पूजा का इतिहास तीन सौ बर्ष पुराना है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. दूषित जल के कारण पिछले कुछ बर्षों से यह विवादों में रहा है. इसमें काफी गहरा पानी है. मंदिर प्रबंधन द्वारा खतरे का निशान दिया गया है. खंभे से आगे जाने की सख्त मनाही है. यहां की सजावट व भव्य अतिशबाजी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केेंद्र रहता है. यहां पर छठ पूजा समिति द्वारा नि:शुल्क दूध,धूमना व अगरबत्ती वितरण किया जायेगा.———————- गरडी बड़ा बांध———————इस तालाब में छठ व्रतियों द्वारा छठ तकरीबन सोलह बर्षों से मनाया जा रहा है. छठ घाट की सफाई व सजावट की गयी. तालाब में काफी पानी है छठ व्रतियों को अर्ध्य देने में दिक्कत नहीं होगी.—————————- राउत बांध—————————इस तालाब में श्रद्धालुओं द्वारा पक्का का चबुतरा व छठ घाट बनाया गया है. जरमुंडी नीचे बाजार स्थित इस तालाब में काफी गहरा पानी है. यहां जरमुंडी सहित आसपास के सैकड़ों परिवार के लोग छठ करने पहुंचते हैं. स्थानीय भक्तों द्वारा छठ घाट पर विद्युत सजावट के साथ-साथ भव्य अतिशबाजी की जाती है. जिन्हें देखने आसपास के सैकड़ों लोग जमा होते हैं. —————————- फोटो-16 बासुकिनाथ गरडी बांध एवं राउत बांध —————————-
BREAKING NEWS
?? ??? ?? ?????? ?? ?????
छठ घाट पर उत्साह का माहौल प्रतिनिधि, बासुकिनाथलोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चहुंऔर श्रद्धा भक्ति तथा विभिन्न तालाबों के छठ घाट पर उत्साह का माहौल है. भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न छठ घाटों पर डाला लेकर पहुंचते हैं. इन सभी तालाबों में छठ पर्व मनाया जाता है. बाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement