शिवगंगा की सफाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने किया हंगामा, शैवालयुक्त हरे जल में छठ व्रती देंगे अर्ध्य प्रतिनिधि, बासुकिनाथ शिवगंगा की सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट ग्रामीणों ने बासुकिनाथ में किया हंगामा. शिवगंगा के पानी में शैवालयुक्त काई की मोटी परत जमी हुई है. एैसे में छठ व्रतियों को अर्ध्य देने में परेशानी होगी. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बम बम पंडा के नेतृत्व में सोमनाथ यादव, कैलाश साह, उतम कुमार पंडा, विष्णु पंडा, पिताम्बर पंडा, लालु पंडा, आशाराम पंडा, शैलेश पांडेय, मंतोष कुमार आदि ने शिवगंगा घाट पर बेहतर सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की उदासीनता के कारण पवित्र शिवगंगा की सफाई बेहतर तरीके से अबतक नहीं हो पायी है. शिवगंगा सफाई एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां सिर्फ लूट हुआ. ———————शैवालयुक्त हरे जल से छठ व्रती देंगे अर्ध्य—————————— छठ महापर्व पर अर्ध्य देने के लिए शिवगंगा में दूर-दूर से हजारों लोगों की भीड पहुंचती है. शैवालयुक्त हरे मोटी काई की परत जमे पानी में ही छठ व्रती अर्ध्य देंगी. हलांकि एसडीओ सह मंदिर न्यास समिति सचिव सुधीर कुमार के निर्देश पर शिवगंगा में पानी की सफाई के लिए मंदिर द्वारा मात्र दो क्विंटल चुना डाला गया है तथा मजदूरों की सहायता से पानी के उपर से काई को छांक कर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सोमनाथ यादव ने बताया कि करीब 25 लाख की लागत से बना शिवगंगा में आउटलेट का निर्माण से कोई लाभ नहीं हुआ. यह सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है. ग्रामीणों ने उपायुक्त सह मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा से शिवगंगा की सफाई बेहतर तरीके से करवाने की मांग की है.————————-फोटो-16 बासुकिनाथ-01फोटो-16 बासुकिनाथ-02———————शिवगंगा घाट पर विरोध जताते ग्रामीण————————–
??????? ?? ???? ?? ???????? ????????? ?? ???? ??????, ?????????? ??? ?? ??? ?? ????? ????? ??????
शिवगंगा की सफाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने किया हंगामा, शैवालयुक्त हरे जल में छठ व्रती देंगे अर्ध्य प्रतिनिधि, बासुकिनाथ शिवगंगा की सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट ग्रामीणों ने बासुकिनाथ में किया हंगामा. शिवगंगा के पानी में शैवालयुक्त काई की मोटी परत जमी हुई है. एैसे में छठ व्रतियों को अर्ध्य देने में परेशानी होगी. पूर्व नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement