निबंध में संत तेरेसा की मनीषा मुरमू पूरे राज्य में रही अव्वल//सीएम के हाथों रांची में सम्मानित होकर लौटी/ हमारा झारखंड कैसा हो ? विषय पर आयोजित हुई थी प्रतियोगिता संवाददाता, दुमकाजिले के दुधानी स्थित संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय के सातवीं कक्षा की छात्र मनीषा मुरमू ने ‘हमारा झारखंड कैसा हो?’ विषयक निबंध प्रतियोगिता में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा उपराजधानी को गौरवान्वित किया है. प्रभाग प्रभारी सुमंत कुमार ने बताया कि पहले प्रखंड स्तर पर, फिर जिला स्तर पर चयनित होने के बाद राज्य स्तर पर मनीषा ने दूसरे सभी जिले के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. रांची में सीएम ने प्रदान किया ट्राफीरांची में स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मनीषा को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. लगभग एक हजार शब्दों में मनीषा ने राज्य के विकास में आनेवाली बाधायें एवं झारखंड के विकास को लेकर अपनी सोच को इसमें बखूबी ढंग से प्रस्तुत किया था. भावना, लेखन शैली, भाषायी शुद्धता, लेखन क्षमता एवं सुंदर लिखावट के आधार पर उसके लेख को सर्वश्रेष्ठ बताया गया.पिता किसान, मां गृहिणीमनीषा ने बताया कि वह मूल रुप से जामा के नाचनगड़िया की रहनेवाली है. उसके पिता पेशे से किसान हैं, जबकि मां गृहिणी. उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षक बादलमय झा व वंदना को दिया है. उसकी इस उपलब्धि पर एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ सुमंत कुमार, बीपीओ हरिदत्त ठाकुर एवं शिक्षक नेता श्याम किशोर सिंह गांधी ने भी खुशी जाहिर की है……………….फोटो16 दुमका 01………………
BREAKING NEWS
????? ??? ??? ?????? ?? ????? ????? ???? ????? ??? ??? ?????//???? ?? ????? ????? ??? ???????? ???? ????/ ????? ?????? ???? ?? ? ???? ?? ?????? ??? ?? ???????????
निबंध में संत तेरेसा की मनीषा मुरमू पूरे राज्य में रही अव्वल//सीएम के हाथों रांची में सम्मानित होकर लौटी/ हमारा झारखंड कैसा हो ? विषय पर आयोजित हुई थी प्रतियोगिता संवाददाता, दुमकाजिले के दुधानी स्थित संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय के सातवीं कक्षा की छात्र मनीषा मुरमू ने ‘हमारा झारखंड कैसा हो?’ विषयक निबंध प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement