21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? : ????????? ???? ??? ????? ??????? ?? ???? ?????? ????

पंचायत चुनाव : निर्विरोध चुने गये वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाण पत्ररानीश्वर. रानीश्वर में वार्ड सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रत्याशियों को शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ कौशल कुमार ने प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया़ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि रानीश्वर में 203 वार्ड सदस्य में से 94 वार्ड […]

पंचायत चुनाव : निर्विरोध चुने गये वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाण पत्ररानीश्वर. रानीश्वर में वार्ड सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रत्याशियों को शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ कौशल कुमार ने प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया़ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि रानीश्वर में 203 वार्ड सदस्य में से 94 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है़ं निर्विरोध चुनाव जीतने वालों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया़ शेष 102 वार्ड के लिए चुनाव मैदान में 240 प्रत्याशी रह गये हैं. वहीं वार्ड के लिए चुनाव लड़ने वालों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया गया़ सात वार्ड रिक्त रह गया है़फोटो 14 डीएमके/रानीश्वरनिर्विरोध वार्ड सदस्य का चुनाव जीतनेवालों के बीच प्रमाण पत्र वितरण करते हुए आरओरानीश्वर में मुखिया के 104 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्नरानीश्वर . प्रखंड के 17 पंचायत के 104 मुखिया प्रत्याशियों को शनिवार को अंचलाधिकारी सह आरओ प्रभाश चंद्र दास चुनाव चिह्न आवंटित किया. चुनाव चिह्न लेने के लिए सुबह से ही प्रत्याशी प्रखंड परिसर में पहुंच चुके थे. इस बार चुनाव मैदान में बृंदावनी व धानबासा पंचायत से दो पूर्व मुखिया भी चुनाव मैदान में हैं. बृंदावनी से नंदलाल मरांडी तथा धानबासा से राजा मरांडी है. नंदलाल मरांडी को कैमरा व राजा मरांडी को टाॅर्च छाप मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें