बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलवाया खेलने के क्रम में भटक गयी थी बच्ची दुमका. बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष शुक्रवार को बालिका अलिंग नंदा (दो वर्ष) को प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति चेयर पर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बालिका पड़ोस की बच्ची अनिता के साथ खेलने निकली थी और भटक गयी थी, बालिका अपने घर तेलीपाड़ा रसिकपुर में खेलते हुए अपने दोस्त से बिछुड़ कर रसिकपुर स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी चैयरमेन अजय कुमार झा मिक्की के घर के पास पहुंच गयी. मिक्की झा ने बच्ची को रोते हुए देख कर पूछताछ की पर बच्ची कुछ बता पाने में असमर्थ देख कर उन्होंने बच्चे को शांत करा कर पूरे इलाके में पूछताछ करायी, पर घर का पता नहीं लगने पर श्री झा ने सीडब्लूसी चेयरपर्सन अमरेंद्र यादव को सूचित करते हुए बच्ची को नगर थाना को सुपुर्द कर दिया. नगर थाना प्रभारी बिष्णुदेव चौधरी ने अपने सूत्र से घर का पता लगा कर बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कराया. समिति के चेयर पर्सन अमरेंद्र कुमार यादव और सदस्य सिकंदर मंडल ने सुनवाई कर सभी प्रक्रिया पूरा कर बालिका को पिता गणेश्वर मोहली को सुपुर्द कर दिया. फोटो 14 दुमका 05बच्ची को परिवार तक पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाने वाले अजय झा मिक्की
????? ????? ?? ??????? ?? ???????
बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलवाया खेलने के क्रम में भटक गयी थी बच्ची दुमका. बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष शुक्रवार को बालिका अलिंग नंदा (दो वर्ष) को प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति चेयर पर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बालिका पड़ोस की बच्ची अनिता के साथ खेलने निकली थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement