पंचायत चुनाव// मतदान दल को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता, दुमकाप्रथम चरण के पंचायत चुनाव के निमित्त काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को तीन सत्रों में मतदान दल के साथ इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मतदान दल को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान पश्चात् की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के साथ-साथ तमाम तरह के प्रपत्रों को सही-सही भरने, अलग-अलग लिफाफों में भरकर उसे रखने, निर्वाची पदाधिकारी को जमा किये जाने वाले प्रपत्रों आदि के संबन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई. यह भी बतलाया गया कि किसी खास मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना पूरे मतदान दल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है. मतदान कार्य आरंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति के पश्चात सील किया हुआ मतपेटिका निर्वाची पदाधिकारी तक सकुशल जमा कराना मतदान दल में शामिल सभी कर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी होती है. इसे देखते हुए प्रशिक्षकों ने मतदान दल में शामिल सभी मतदान कर्मियों में आपसी समन्वय एवं तालमेल बनाए रखने पर बल दिया. इसके अलावा मतदान कर्मियों को मतपेटिका को खोलने, लगाने, सील करने, कहां-कहां टैग लगाने है आदि के बारे में भी व्यावहारिक जानकारी दी गई.
BREAKING NEWS
?????? ?????// ????? ?? ?? ???? ??? ?????????
पंचायत चुनाव// मतदान दल को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता, दुमकाप्रथम चरण के पंचायत चुनाव के निमित्त काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को तीन सत्रों में मतदान दल के साथ इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मतदान दल को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान पश्चात् […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement