7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोल-नगाड़े बजाकर घेरा पंचायत भवन

मसलिया : प्रखंड के हारोरायडीह पंचायत के ग्रामीणों गुरुवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से पंचायत भवन का घेराव किया. साथ ही मुखिया और पंचायत सचिव पर योजनाओं में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि हारोरायडीह पंचायत के मुखिया प्रियंका हेम्ब्रम तथा पंचायत […]

मसलिया : प्रखंड के हारोरायडीह पंचायत के ग्रामीणों गुरुवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से पंचायत भवन का घेराव किया. साथ ही मुखिया और पंचायत सचिव पर योजनाओं में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि हारोरायडीह पंचायत के मुखिया प्रियंका हेम्ब्रम तथा पंचायत सचिव नूतन रेखा कुमारी अपनी मनमानी ढंग से एक दबंग बिचौलिये के इशारे पर प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, बकरी शेड, राशन कार्ड सहित मनरेगा योजना के लाभुक चयन में हेराफेरी कर मन पसंद लोगों को सरकारी लाभ दे रही है. ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड से वंचित परिवार सभी कागजात पंचायत सचिव के माध्यम से मुखिया को जमा किया गया था.

लेकिन एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी राशन कार्ड नहीं मिला है. जिस कारण पंचायत के सैकड़ों परिवार गैस कनेक्शन से भी वंचित है. हारोरायडीह पंचायत में वर्तमान में 719 शौचालय तथा बेसलाइन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 79 पीएम आवास योजना का जियो टैग हो चुका है. विरोध प्रदर्शन में जेएसएलपीएस के सक्रिय सदस्य सोनामुनी सोरेन की नेतृत्व में मुनी सोरेन, चांदमुनी सोरेन, वंदना कुमारी, सुरजमुनी मुर्मू, फूलमुनी मुर्मू, नुनी बास्की, सुनील मुर्मू, धुमा मुर्मू, बाबूजन टुडू, सनोदी मरांडी, मंजु टुडू, बिटिया मुर्मू, उज्ज्वल कुमार नंदी आदि दर्जनों लोग शामिल हुए.

मेरे पंचायत में सरकार के आदेशानुसार जो भी कार्य हो रही है. नियमानुसार ग्रामसभा द्वारा पारित योजना को ही एकरारनामा किया गया है. शौचालय निर्माण से लेकर बकरी शेड अथवा अन्य योजना की कार्य लाभुक स्वयं करती है.
– प्रियंका हेम्ब्रम, मुखिया, हारोरायडीह
ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. पंचायत में चलने वाली सभी कार्य ग्रामसभा के माध्यम से होता है. जहां तक राशन कार्ड की बात है तो राशन कार्ड से वंचित परिवारों की सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करा दिया गया है.
नूतन रेखा कुमारी, पंचायत सचिव,
हारोरायडीह पंचायत के किसी भी गांव में मनरेगा योजना का कार्य ग्राम सभा के माध्यम से नहीं होता है. बिचौलिया लोग बहला फुसला कर सफेद कागज में हस्ताक्षर करा लेते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें