परिजनों ने पहाड़िया युवती का जला हुआ शव किया बरामद
Advertisement
दामाद पर हत्या का जताया शक
परिजनों ने पहाड़िया युवती का जला हुआ शव किया बरामद दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोखरिया गांव में अमड़ापाड़ा की रहने वाली युवती को जलाकर मार दिया गया है. परिजनों ने रविवार की शाम घर से शव बरामद कर प्रधान के सुपुर्द कर दिया. सोमवार को पुलिस परिजनों का बयान लेने के बाद […]
दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोखरिया गांव में अमड़ापाड़ा की रहने वाली युवती को जलाकर मार दिया गया है. परिजनों ने रविवार की शाम घर से शव बरामद कर प्रधान के सुपुर्द कर दिया. सोमवार को पुलिस परिजनों का बयान लेने के बाद शव कब्जे में लेगी. खबर के मुताबिक अमड़ापाड़ा के बड़ो पहाड़ गांव की रहने वाली बिजली रानी तीन माह पूर्व धान काटने के लिए पश्चिम बंगाल गई थी. वहां उसकी दोस्ती शिकारीपाड़ा के नक्सल प्रभावित गांव पोखरिया के चुकुवा देहरी से हुई थी और चुकुवा ने शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने घर ले आया और इसकी जानकारी युवती की मां को भी दी.
शनिवार को चुकुवा ने बिजली की मां कमली पहाड़िन को फोन पर सूचना दी कि उसकी बेटी बीमार है. यह सुनते हुए मां शाम को वहां पहुंची तो बेटी जली हुई पड़ी थी और उसकी सांस चल रही थी. चुकुवा के इलाज कराने की बात पर वह घर लौट आयी. शाम को वह गांव के करीब दो दर्जन लोगों को लेकर पोखरिया गई तो बेटी की मौत हो चुकी थी. दिन भर मामले को सुलझाने के लिए पंचायती हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. शाम को मां ने शव कब्जे में लेकर प्रधान के सुपुर्द किया और थाना जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पोखरिया अति नक्सल प्रभावित गांव होने की वजह से पुलिस ने सोमवार की सुबह आने की बात कहकर लौटा दिया. पुलिस का कहना है कि सोमवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इधर मां का कहना है कि दामाद और उसके घरवालों ने बेटी को जलाकर मार डाला है. उसने बताया कि डेढ़ माह पूर्व ही उसने बेटी की शादी की धूमधाम के साथ की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement