17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News:राजापुर में तीन माह से डीओ ऑफर नहीं भेजने पर मजदूरों का हंगामा, काम ठप कराया

Dhanbad News: बीसीसीएल की राजापुर कोलियरी में तीन माह से डीओ ऑफर नहीं भेजने से आक्रोशित असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को जश्रसं के बैनर तले लोडिंग प्वाइंट पर जमकर हंगामा किया.

Dhanbad News: बीसीसीएल की राजापुर कोलियरी में तीन माह से डीओ ऑफर नहीं भेजने से आक्रोशित असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को जश्रसं के बैनर तले लोडिंग प्वाइंट पर जमकर हंगामा किया. Dhanbad News: बीसीसीएल की राजापुर कोलियरी में तीन माह से डीओ ऑफर नहीं भेजने से आक्रोशित असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को जश्रसं के बैनर तले लोडिंग प्वाइंट पर जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने पांच घंटे तक उत्पादन के अलावा ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी. परियोजना में खड़े वाहनों को बाहर निकाल दिया. सूचना पाकर पीओ केके सिंह पहुंचे और मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर अड़े रहे. मजदूरों का आक्रोश देख पीओ वहां से निकल गये. बाद में बस्ताकोला के प्रभारी महाप्रबंधक एके शर्मा राजापुर में आंदोलनकारियों से वार्ता की. उन्होंने कोयला भवन अधिकारियों से भी बात की. कोयला भवन से डीओ ऑफर भेजने की स्वीकृति मिलते ही दस हजार टन आरओएम कोयला का ऑफर भेजा. इसके बाद परियोजना का काम चालू हुआ. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज गोप व रंजीत सिंह ने कहा कि तीन माह से डीओ आफर नहीं भेजने से 550 मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. मौके पर दिनेश चौहान, गनौरी चौहान, बीरू दास, चंदन सिंह, किष्टो भुईयां, अशोक कुमार, प्रदीप गोप, बिजय पासवान, लखपतिया देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel