Dhanbad News: नौ माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार Dhanbad News: बलियापुर मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना पिछले चार दिनों से प्रखंड के 41 गांवों में जलापूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेगा जलापूर्ति योजना फेज वन के तहत 41 गांवों में जलापूर्ति होती है. लेकिन योजना में कार्यरत कर्मियों को कंपनी की ओर से नौ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य बहिष्कार कर दिया है. इसके चलते चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. इस संबंध में पूछे जाने पर मजदूरों ने बताया कि कंपनी द्वारा 25 नवंबर को मजदूरी भुगतान का आश्वासन देकर शनिवार से जलापूर्ति का काम शुरू कराया है. घड़बड़ गांव में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी का कहना है कि बिजली की समस्या के कारण तीन दिनों से जलापूर्ति बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

