परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने से मौत होने का आरोप
वरीय संवाददाता, धनबाद
मरीज की मौत होने के बाद गुरुवार को परिजनों ने बरटांड़ स्थित एशियन द्वारिकादास जालान अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जानकारी के अनुसार भूली निवासी माडाकर्मी राजेश शर्मा की तबीयत बिगड़ने के बाद पांच दिन पूर्व जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मतक की बड़ी बेटी सोनिया ने बताया कि पिता को भर्ती कराने के बाद दो दिन तक सब ठीक रहा. इसके बाद चिकित्सकों ने उनकी डायलिसिस शुरू की. इसके बाद से ही पिता की तबीयत बिगड़ने लगी. बुधवार की देर रात लगभग एक बजे चिकित्सकों ने पिता की मौत होने की सूचना दी. साथ ही एक लाख 65 हजार रुपये का बिल थमा दिया. गुरुवार की सुबह अस्पताल प्रबंधन द्वारा बकाया पैसे भुगतान का दबाव बनाया गया. इसपर परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में बकाया बिल माफ करने पर हंगामा शांत हुआ. इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की बात से इनकार किया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मरीज की स्थिति पहले से खराब थी. इस वजह से भर्ती लेने के बाद उनका डायलिसिस शुरू किया गया. मरीज के स्थिति की जानकारी परिजनों को पहले ही दे दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

