29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के धनबाद का एक अनोखा चापाकल, जिससे 24 घंटे निकलता रहता है पानी

झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी में एक ऐसा चापाकल है, जिससे गर्मी में भी 24 घंटे पानी निकलता रहता है. गर्मी में भी जहां कई चापाकल जवाब दे जाते हैं, वहीं इस चापाकल से पानी निकलता रहता है.

सिंदरी (धनबाद), अजय उपाध्याय: झारखंड में गर्मी आते ही कोयलांचल धनबाद में एक तरफ जहां पानी के लिए हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी ओर सिंदरी की रंगामाटी आईएम टाइप कॉलोनी में एक सरकारी चापाकल कौतूहल का विषय बना हुआ है. इसकी खासियत ये है कि इस चापाकल से बिना हैंडल चलाए आठ साल से लगातार 24 घंटे पानी गिर रहा है.

धनबाद नगर निगम ने लगवाया था चापाकल
धनबाद के सिंदरी में रंगामाटी के आईएम कॉलोनी में आठ वर्ष पहले बोरिंग के बाद धनबाद नगर निगम द्वारा सरकारी चापाकल लगाया गया था. स्थानीय निवासी विकास कुमार कहते हैं कि विधायक मद से 180 फीट गहरा चापाकल लगाया गया था. इस चापाकल से बिना हैंडल चलाए लगातार पानी गिर रहा है. इसमें ना तो मोटर का इस्तेमाल हो रहा है और ना ही मेहनत करने की जरूरत है.

पानी की सुविधा के लिए लगा दिया अलग से पाइप
स्थानीय निवासी पूनम देवी ने कहा कि आठ वर्ष पहले यह चापाकल लगा था. उस समय लगभग तीन महीने तक हैंडल चलाकर पानी भरते थे, लेकिन उसके बाद आज तक लगातार अपने आप पानी गिरता है. कॉलोनी के रहनेवाले मिलकर इसमें अलग से एक पाइप लगाए, ताकि लोगों को पानी भरने में आसानी हो.

Also Read: आजादी के अमृतकाल में भी सिंदरी गांव को नसीब नहीं शुद्ध पेयजल, लोग नाले में साफ करते हैं बर्तन

पानी में आयरन की मात्रा है अधिक
स्थानीय लोगों के अनुसार इस पानी में आयरन की मात्रा ज्यादा होने के कारण लोग इसे पीते नहीं हैं. कपड़ा धोने, बर्तन धोने, जानवर को पिलाने के अलावा घरेलू कार्यों में लगभग आठ परिवार इस चापाकल का उपयोग करते हैं. इस चापाकल में बरसात के दिनों में पानी का फ्लो ज्यादा रहता है, जबकि गर्मी के दिनों में पानी का प्रेशर कम हो जाता है. कितनी भी भीषण गर्मी हो, इस इलाके के और चापाकलों से पानी निकलना बंद हो जाता है, जबकि इस चापाकल से पानी लगातार निकलता रहता है.

अपने खर्च से स्थानीय लोगों ने बनवायी नाली
स्थानीय लोगों ने नाली का निर्माण निजी खर्च से कराया है, ताकि पानी की निकासी कॉलोनी और सड़कों पर न हो और मोहल्ला साफ व स्वच्छ रहे.

बलियापुर में भी ऐसे ही निकलता है पानी
आखिर इस चापाकल में ऐसी क्या खासियत है कि यहां बिना हैंडल चलाए पानी लगातार निकलता रहता है. धनबाद के बलियापुर और सिंदरी में ऐसे स्थल चिन्हित किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें