Dhanbad News: पुटकी. कोयला मंत्रालय के अवर सचिव हिटलर सिंह ने शनिवार को बीसीसीएल के डब्ल्यूजे एरिया अंतर्गत मुनीडीह 15 सीम एवं मुनीडीह भूमिगत खदान का दौरा किया. उन्होंने भूमिगत खदान में जाकर कोयला उत्पादन की जानकारी ली और खदान के भीतर परिवहन के लिए अपनायी गयी मोनो रेल पद्धति की प्रशंसा की. वहीं मुनीडीह पहुंचने पर डब्ल्यूजे एरिया के जीएम अरिंदम मुस्तफी ने उनका स्वागत पौधा भेंट कर किया. निरीक्षण के दौरान अवर सचिव श्री सिंह ने महुदा ग्रुप ऑफ माइंस के टेंपररी माइंस क्लोजर प्लान के अंतर्गत की गयी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली. मौके पर जीएम (झरिया मास्टर प्लान, मुख्यालय) राजीव चोपड़ा, पीओ सुनील कुमार पांजा, एजीएम दीपक कुमार, अरुणाभ कुमार, हरीश पाल, साउद अनवर, विकास कुमार, वैभव कुमार, अभिजीत, सपन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

