7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news: स्पेशल बन चल रहीं ट्रेनें, नियमित नहीं होने से यात्री चुका रहे अधिक किराया

धनबाद स्टेशन होकर महीनों से चल रही स्पेशल ट्रेनों को नियमित नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं.

धनबाद.

धनबाद स्टेशन होकर महीनों से चल रही स्पेशल ट्रेनों को नियमित नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. स्पेशल बन कर चल रही ट्रेनों के नियमित नहीं होने पर यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. वहीं इन ट्रेनों में जरूरी सुविधाओं का भी अभाव रहने से यात्रियों को कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है. ये ट्रेनें अधिकांश दिन विलंब से ही चलती हैं. इनमें पेंट्रीकार की सुविधा भी नहीं होने से यात्रियों को खाना-पानी के लिए प्लेटफॉर्म के आने का इंतजार करना पड़ता है.

इन ट्रेनों को नहीं किया गया है नियमित

धनबाद स्टेशन होकर गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा-धनबाद-रांची के रास्ते चल रही है. ट्रेन 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल 22 अप्रैल 2024 से हर सोमवार को चल रही है. वापसी में 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 25 अप्रैल 2024 से हर गुरुवार को चल रही है. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच हैं. यह ट्रेन प्राय: फुल होकर चलती है. कई बार इसे परिचालन अवधि विस्तार मिल चुका है.

2022 से चल रही धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल

धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 2022 से परिचालित हो रही है. इसकी मांग अधिक रहने पर कई बार अवधि विस्तार के भी ट्रेन को नियमित नहीं किया गया है. भुवनेश्वर से 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस 23 अगस्त 2022 से और धनबाद से 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस 24 अगस्त 2022 से चल रही है. पहले इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जा रहा था. अब यह ट्रेन हर दिन चल रही है. यह ट्रेन भुवनेश्वर और धनबाद के बीच कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी होकर चल रही है.

अक्तूबर से चल रही धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल

ट्रेन संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल का परिचालन एक अक्तूबर 2024 से किया जा रहा है. हर मंगलवार व शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए तथा हर बुधवार व रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित हो रही है. इस ट्रेन को नियमित नहीं किया जा रहा है.

ट्रेनों का नहीं है धनबाद में वीआइपी कोटा

धनबाद होकर सियालदह से बिकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12259 बिकानेर दूरंतो एक्सप्रेस में धनबाद से वीआइपी कोटा नहीं है. सप्ताह में चार दिन चलने वाली चलने वाली इस ट्रेन में धनबाद से कोटा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. यह सूरत के लिए धनबाद से एक मात्र ट्रेन है. इसके बाद भी कोटा नहीं दिया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन होता है. गोवा के लिए जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन है जो धनबाद होकर चलती है. इसका भी कोटा धनबाद के पास नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel