18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : गोविंदपुर जीटी रोड में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, महाजाम से लोग परेशान

काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया. हर दिन लग रही जाम की वजह से दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

गोविंदपुर.

गोविंदपुर में जीटी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था शनिवार को पूरी तरह ध्वस्त रही. इस दौरान न तो ट्रैफिक पुलिस पहुंची और न गोविंदपुर थाना की पुलिस. काफी देर बाद जाम लगने के बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस पहुंची, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर थी. सड़क पर चल रहे लोग काफी परेशान थे. काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया. हर दिन लग रही जाम की वजह से दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

सुबह से दोपहर तक जाम रही दिल्ली लेन :

सुबह से लेकर दोपहर तक जीटी रोड की दिल्ली लेन पूरी तरह जाम रही. वहीं दोपहर के बाद कोलकाता लेन भी जाम हो गयी. इससे जीटी रोड के दोनों किनारे वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. सबसे पहले रतनपुर से लेकर पश्चिम में कौआबांध तक का जाम लगा. जाम की शुरुआत गोविंदपुर ऊपर बाजार चौक से हुई. सुबह में वहां न तो ट्रैफिक पुलिस थी और नहीं गोविंदपुर थाना की पुलिस. करीब तीन घंटे तक यह चौक पूरी तरह ठप रहा. जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गये. जरूरी कार्यों से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे लोग भी फंसे रहे. धनबाद से गोविंदपुर, निरसा, टुंडी और पूर्वी टुंडी जाने वाले प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भी करीब तीन घंटे तक गोविंदपुर में रहना पड़ा. स्थिति जब अनियंत्रित हो गयी, तो गोविंदपुर ऊपर बाजार के कुछ युवकों ने मोर्चा संभाला. पुलिस का सहयोग कर जाम छुड़ाया.

दूसरी सड़कों पर भी दिखा जीटी पर जाम का असर :

गोविंदपुर ऊपर बाजार के दुकानदारों ने कहा कि रोज-रोज के जीटी रोड जाम के कारण उनका कारोबार ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था के निरीक्षण के बाद दो दिनों तक ऊपर बाजार चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रही. इस कारण दो दिनों तक जाम नहीं लगा, फिर ट्रैफिक पुलिस हटने के बाद स्थिति जस की तस हो गयी. यही हाल साहिबगंज मोड फकीरडीह का भी रहा. यहां भी वाहनों का लंबा जाम लग गया. यहां से वाहनों को निकलने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें