Dhanbad News: एकड़ा झारखंड मोड़ के पास सोमवार के करीब एक बजे एक टोटो बिजली के खंभा से टकरा कर पलट गया, जिससे उस पर सवार महिला सहित करीब आधा दर्जन सवारों को चोटें आयी. टोटो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस टोटो को जब्त कर थाना ले गयी. घायल सवारी करकेंद स्थित स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा कर अपने अपने घर चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करकेंद की ओर से एक टोटो काफी तेज रफ्तार से आ रहा था. झारखंड मोड़ के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खंभा से जा टकराया. स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए दूसरे टेंपो से करकेंद भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है