Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा हाई स्कूल के समीप स्व अशोक कुमार झा के बंद घर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने रविवार की रात हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलने पर धनबाद में रहने वाले स्व झा के छोटे भाई संतोष झा उर्फ पिंटू झा भौंरा पहुंचे. घर में उन्हें तीन कमरों का ताला टूटा हुआ मिला. कमरे में रखे गोदरेज का चार अलमारी का लॉक व बक्से का ताला भी टूटा पाया. घर के सामान बिखरे पड़े थे. पिंटू झा ने बताया कि घर में रखे कांसा-पीतल के बर्तन के अलावे कई कीमती सामानों की चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई स्व. अशोक झा की पत्नी पाथरडीह में रहती हैं. चोरी की सूचना भौंरा ओपी में दी गयी है. सूचना के बाद घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने मामले की छानबीन की, साथ ही परिजनों से जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है