धनबाद समेत पूरे राज्य में सेरेब्रल पाल्सी के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पर झारखंड में अब तक इसके इलाज को लेकर ठोस पहल नहीं हो पायी है. पूरे राज्य में इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या 9097 है. इनमें से 3251 मरीज सिर्फ धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और गोड्डा जिले में हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार धनबाद में 357, गिरिडीह में 553, बोकारो में 845 व गोड्डा में सबसे अधिक 1496 मरीज हैं. ज्ञात हो कि इस बीमारी की गंभीरता के अनुसार इसकी रोकथाम के लिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्पीच और ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट नहीं हैं. ऐसे में मरीजों को उचित उपचार और परामर्श से वंचित रहना पड़ता है.
गोड्डा में हैं राज्य में सबसे अधिक मरीज
धनबाद व आसपास के जिलों में नहीं है इलाज की सुविधा
धनबाद जिले में एक भी स्पीच थेरेपिस्ट नहीं हैं. कुछ ऐसा ही हाल आसपास के जिलों में भी है. ऐसे में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई या अन्य बड़े शहरों में ले जाना पड़ता है. इससे मरीज के परिजनों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है.
क्या है सेरेब्रल पाल्सीसेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो बच्चे के मस्तिष्क के विकास के दौरान ऑक्सीजन की कमी या प्रसव के समय चोट लगने से होता है. इससे बच्चे की मांसपेशियों की गतिविधि, बोलने की क्षमता, संतुलन और चाल-ढाल पर असर पड़ता है. फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी और ऑक्युपेशनल थेरेपी से इसमें काफी हद तक सुधार लाया जा सकता है.
सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण जन्म के शुरुआती छह माह में पहचान लिये जायें, तो ऐसे बच्चों की स्थिति में बड़ा सुधार लाना संभव है. नियमित फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी और पोषणयुक्त आहार से मरीज सामान्य जीवन जी सकता है. वहीं प्रत्येक जिले में पुनर्वास केंद्र व थेरेपिस्ट की नियुक्ति सुनिश्चित होने और अभिभावकों के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर स्थिति में सुधार हो सकता.
राज्य के किस जिले में कितने मरीज धनबाद – 357गिरिडीह – 553
बोकारो – 845गोड्डा- 1496
चतरा – 233देवघर- 235
दुमका – 363पूर्वी सिंहभूम – 169
गढ़वा – 310गुमला – 249
हजारीबाग – 356जामताड़ा – 250
खूंटी – 41कोडरमा – 891
लातेहार – 188लोहरदगा – 307
पाकुड़ – 72पलामू – 447
रामगढ़ – 379रांची – 426
साहेबगंज – 778सरायकेला – 20
सिमडेगा – 7वेस्ट सिंहभूम – 125
कुल – 9097डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

