Dhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत चार अक्तूबर की रात सुब्रत तिवारी के घर में हुए चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने 17 ग्राम का सोना की चेन तथा तीन ग्राम सोने की कानबाली के साथ ऊपर टोला मदनपुर निवासी शेख अजीबुल को गिरफ्तार किया है. चोरी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित कार्यालय में बताया कि चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
शेख अजीबुल ने अपने साथियों के नाम बताये
छानबीन के क्रम में शेख अजीबुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम बताये. घटना में शामिल कुछ व्यक्ति बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चुराये गये सोने का जेवरात बरामद कर लिया है. शेष जेवरात उसने अपने साथियों के पास होने की बात पुलिस को बतायी. छापेमारी में निरसा इंस्पेक्टर डोमन रजक, एमपीएल प्रभारी सुमन कुमारी, एसआइ अवध किशोर पांडे, आरक्षी विजय दास व दीपक कुमार महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

