धनबाद जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गुरुवार की शाम से देर रात तक जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अड्डाबाजी और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों को पकड़ा गया.
सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने अचानक बोला धावा
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्कूल परिसरों, सार्वजनिक पार्कों, सड़कों के किनारे, सुनसान जगहों, बाजार क्षेत्रों के कोनों, खाली मैदानों और सामुदायिक भवनों के आस-पास विशेष रूप से दबिश दी. कई जगहों पर पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी. थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी स्वयं इलाके में घूम-घूमकर अभियान का जायजा लेते रहे.
103 लोग पकड़े गए, कार्रवाई जारी
अभियान के दौरान कुल 103 लोगों को अड्डाबाजी करते, संदिग्ध रूप से घूमते या शराब पीते हुए पकड़ा गया है. एसएसपी ने बताया कि अड्डाबाजी और सार्वजनिक स्थलों पर शराब के सेवन से अपराध की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे ही जमावड़ों में कई बार अपराधी संगठित होकर किसी बड़ी वारदात की योजना भी बनाते हैं. पुलिस इन गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है.सूचना दें, गुप्त रखी जायेगी पहचान
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार की अड्डाबाजी, अवैध गतिविधि, नशाखोरी या संदिग्ध हलचल दिखाई ,दे तो तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित करें. पुलिस तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेगी. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

