Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी की महेशपुर साइलो में कार्यरत सपोर्ट मिस्त्री रेवत राय की मौत सोमवार को भटमुरना मोड़ पर सड़क दुर्घटना में हो गयी. मंगलवार को उनके आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग को लेकर यूनियन प्रतिनिधि जीएम कार्यालय पहुंचे. प्रबंधन द्वारा असमर्थता जताने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने शव के साथ जीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी, तो बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा तत्काल सभी यूनियन प्रतिनिधियों की आपात बैठक बुलाई. सूचना पाकर विधायक शत्रुघ्नन महतो भी जीएम कार्यालय पहुंचे. जीएम के हस्तक्षेप पर पीओ काजल सरकार ने विधायक के साथ वार्ता की. उसमें मृतक की पत्नी शांति देवी की सहमति पर मृतक के पुत्र मिथुन कुमार राय को तत्काल प्रोविजनल नियुक्ति पत्र विधायक के हाथों दिया गया. इसके अलावा अन्य राशि का भुगतान नियमानुसार करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर संतोष गोराईं, लगनदेव यादव, रतन चौहान, विजय कुमार शर्मा, नंदू दुसाध, नर्मदेश्वर पांडेय, सुभाष राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

