Dhanbad News: राजगंज चालीबंगला भाया बरवाडीह-तिलैया मार्पग पर खड़े बालू लदा ट्रैक्टर और बाइक में मंगलवार की रात 11 बजे टक्कर हो गयी. घटना में तीन लोग घायल हो गये. सूचना पाकर राजगंज थाना के दारोगा धर्मदेव प्रसाद गुप्ता ने एनएचएआइ की एंबुलेंस से दो घायल बिनोद व अफजल को इलाज के लिए धनबाद भेजा. बताया जाता है कि टुंडी के जमडीहा से अवैध बालू लेकर प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर इस रोड पर जहां-तहां खड़े रहते हैं. पासिंग मिलने पर गंतव्य के लिए निकलते हैं. रात में बालू लदा ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी. इसमें सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर चालक बिनोद टुडू, अफजल अ॔सारी तथा बाइक सवार परितोष घायल हो गये. एक अन्य रब्बानी बाल-बाल बचा. घटना पर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जतायी है.
तोपचांची में हाइवा की चपेट में आने से दो युवक घायल
तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची-गोमो स्थित भुइयां चितरो गांव के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में चीनपुन गांव निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर महतो व पलटू कुमार महतो शामिल हैं. परमेश्वर महतो अपने मित्र पलटू महतो के साथ तोपचांची से गोमो की तरफ जा रहा था. इसी दौरान भुईयां चितरो के समीप ओवर टेक के दौरान हाइवा की टक्कर में दोनों आ गये. इस दौरान दोनों कर खेत में जा गिरे. बाइक हाइवा में आगे फंस गयी. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. सूचना पाकर तोपचांची पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया. वहां से दोनों को एसएसएनएमसीएच भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

