Dhanbad News : झरिया डिवीजन जामाडोबा टाटा कंपनी के डुमरी दो नंबर वाशरी में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान तेज रफ्तार हाइवा चलाने का विरोध किया गया. उसके बाद सोमवार की देर रात वाहन मालिक और चालकों ने ग्रामीण मोतीलाल के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण एकजुट हुए और वाशरी के मुख्य गेट पर मोतीलाल को लेटाकर गेट जाम कर दिया. उससे ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुई. सूचना मिलते ही जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा एवं भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग करते हुए घायल को उठाकर एंबुलेंस से टाटा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीन ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया.
रंगदारी का लगाया आरोप
वाशरी में कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाले सभी वाहन मालिकों ने नवीन लाल सहित दो दर्जन लोगों पर प्रति गाड़ी 50 रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कहा कि आरोपी ने हाइवा में तोड़फोड़ करने के साथ ही चालक आनंद पासवान को जाति सूचक शब्द कहा और उसके साथ मारपीट की. इधर, अन्य लोगों का कहना है कि स्थानीय ग्रामीण मोतीलाल ने वाहनों को तेज रफ्तार में हाइवे चलाने का विरोध किया. जिससे भड़के ट्रांसपोर्टर भागाबांध निवासी आजाद खान के पुत्र सोनू खान एवं अन्य चालकों ने मिलकर मोतीलाल की पिटाई कर दी. घटना के विरोध में दर्जनों लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाशरी गेट को जाम कर दिया, लगभग दो घंटे तक गेट जाम को पुलिस ने बल पूर्वक घायल को अस्पताल भेजकर जाम हटाया.कोट :
ग्रामीणों को अपना अधिकार को लेकर आंदोलन करना उसका अपना अधिकार है, लेकिन किसी घायल को सड़क पर बिठाकर आंदोलन करना कानूनी अपराध है. पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया है.राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी जोड़ापोखरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है