टुंडी
. टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी- गोविंदपुर मुख्य पथ पर गादी टुंडी तालाब के पास एक कलेक्शन एजेंट से एक लाख की राशि छीन ली गयी. घटना सोमवार दिन तीन बजे की है. भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट साजिद आलम अपनी बाइक जेएच 10 बीक्यू 9831 से लोधरिया स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में पैसा जमा करने जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार दो उचक्कों ने ओवरटेक कर बाइक को रुकवाया एवं बाइक की डिक्की में रखा लगभग एक लाख रुपए नगद और मोबाइल को जोर जबरदस्ती कर ले लिया. शिकायत के बाद टुंडी पुलिस को सक्रिय हो गयी. टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने इस संबंध में बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

