Dhanbad News : सिंदरी. सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर परिसर में शनिवार को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सत्य के प्रतीक प्रभु श्रीराम का तीर रावण की नाभी में लगते ही रावण का पुतला धूम धड़ाके के साथ धू-धूकर जल उठा. आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमग हो गया. लगातार बारिश के बावजूद शिव मंदिर परिसर में रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. रावण दहन के पूर्व सिंदरी हनुमान मंदिर स्थित महावीर स्थान से महावीरी झंडा के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस के साथ श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी शामिल थी. ढोल-नगाड़े की गूंज के साथ जय श्रीराम के जयकारे के बीच महावीरी झंडा जुलूस नगर भ्रमण कर वापस शिव मंदिर परिसर पहुंचा. इधर, विधायक रागिनी सिंह को कार्यक्रम के सचिव दिनेश सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह, गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ राजू तिवारी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरि, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रागिनी सिंह ने किया. इसके साथ ही राम-रावण के बीच स्वांग युद्ध प्रारंभ हो गया. प्रभु श्रीराम का तीर लगते ही रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा. कार्यक्रम का संचालन विदेशी सिंह ने किया. आयोजन को लेकर बृजेश सिंह, संजय सिंह, कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, मणिभूषण सिंह सहित दर्जनों लोग सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

