21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पूजा टॉकीज के पास जमीन को लेकर रेलवे-जिला परिषद आमने-सामने

पूजा टॉकीज के पास स्थित लगभग 20 डिसमिल जमीन को लेकर रेलवे और जिला परिषद के बीच विवाद गहराता जा रहा है.

डीडीसी ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक- रेलवे की ओर से कहा गया : 1925 में इस जमीन का हुआ था अधिग्रहण, जल्द प्रस्तुत करेंगे कागजात

-जिला परिषद की ओर से कहा गया : इस जमीन का खतियान व अंचल की रिपोर्ट है, जिला परिषद के पास

धनबाद.

पूजा टॉकीज के पास स्थित लगभग 20 डिसमिल जमीन को लेकर रेलवे और जिला परिषद के बीच विवाद गहराता जा रहा है. गुरुवार को इस मुद्दे पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सदात अनवर की अध्यक्षता में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें रेलवे ने उक्त जमीन पर अपना दावा दोहराते हुए कहा कि इसका अधिग्रहण 1925 में हुआ था. कागजात की तलाश की जा रही है. जल्द कागजात प्रस्तुत किये जायेंगे. वहीं जिला परिषद की ओर से कहा गया कि इस जमीन का खतियान व अंचल रिपोर्ट जिला परिषद के पास है.

रेलवे ने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा

डीडीसी ने रेल अधिकारियों से जमीन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, पर रेलवे की ओर से कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराये जा सके. रेलवे ने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा, जिसे डीडीसी ने स्वीकार करते हुए कहा कि दस्तावेज मिलने के बाद पुनः बैठक कर आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला परिषद के पास इस जमीन का खतियान तथा अंचल कार्यालय की रिपोर्ट है. जिला परिषद वर्तमान में अपनी परिसंपत्तियों की घेराबंदी कर रहा है. इस क्रम में पूजा टॉकीज के पास स्थित उक्त जमीन पर केवल सीमांकन (बाउंड्री) का काम कराया जा रहा है. वहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. जमीन पर स्वामित्व को लेकर हुए विवाद पर आगामी बैठक में रेलवे द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel