धनबाद.
सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स, धनबाद चैप्टर की ओर से रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन सभी प्राचार्य सदस्यों के लिए किया गया था. इसका उद्घाटन चेयरपर्सन डॉ सरिता सिन्हा (प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल), वाइस चेयरमैन मदन कुमार सिंह (प्राचार्य, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी), वाइस चेयरमैन प्रमोद कुमार (प्राचार्य, बर्ड्स गार्डन स्कूल), कोषाध्यक्ष संजीव कुमार साव (प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद स्कूल), सचिव हेमंत कुमार (प्राचार्य, आइएसएल झरिया) एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर शारदा महाजन ने किया. कार्यशाला का विषय ””क्वालिटी मैनेजमेंट”” था. इसमें मुख्य रिसोर्स पर्सन सूरज शर्मा (प्राचार्य, चिन्मया विद्यालय, बोकारो एवं सिटी को-ऑर्डिनेटर, बोकारो) ने विद्यालय प्रबंधन की गुणवत्ता सुधारने से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. बताया कि विद्यालय के हर विभाग के मैनेजमेंट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उचित गुणवत्ता प्रबंधन आवश्यक है. स्मार्ट वर्क से क्वालिटी मैनेजमेंट को बेहतर किया जा सकता है. चेयरपर्सन डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है. वाइस चेयरमैन मदन कुमार सिंह ने सीबीएसइ द्वारा अनिवार्य 25 घंटे की इन-हाउस ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण में धनबाद पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, डीएवी अलकुसा, डीएवी डिगवाडीह, किड्स गार्डन झरिया, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्यामडीह समेत 32 स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

