Dhanbad News : बाघमारा अंचल की धावाचिता पंचायत के सालदाहा गांव अवस्थित सरकारी जमीन पर कब्जा का प्रयास हो रहा है. इसको लेकर गुरुवार को सालदाहा में धावाचिता मुखिया ललिता देवी के दिशा-निर्देश पर पंचायत बैठी. उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है, वह सरकारी है. लेकिन, कुछ लोग अचानक पहुंचे और जेसीबी चलाने का प्रयास किया, जिसे ग्रामीणों ने गोलबंद होकर खदेड़ दिया. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुर्मू, उपमुखिया हुबलाल महतो ने बताया कि जमीन का उपयोग सरकारी कार्य या विकास को लेकर होगा तो आपत्ति नहीं होगी. पंचायत में पार्वती देवी, बॉबी देवी, सुशीला देवी, बिंदिया देवी, रिंकी देवी, चंपा देवी, अनीता देवी, जिरिया देवी, कुंती देवी, किरण देवी, गौरी देवी, पार्वती देवी, कुंवारी देवी, रीता देवी, आशा देवी, उषा देवी, धनेश्वरी देवी, पार्वती देवी, गीता देवी, राजेंद्र महतो, दिलीप महतो, बद्री महतो, माहरू महतो, सहदेव महतो, सीताराम महतो, फूलचंद महतो, नकुल महतो, दुखु महतो, योगेंद्र महतो, दासु महतो, हीरालाल महतो, राजेश महतो, लखीराम महतो, कपूर महतो, शिवा महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

