21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 10 लाख की संपत्ति लूटी

Dhanbad News: दुस्साहस. अपराधियों ने प्रोजेक्ट मैनेजर व कर्मी को पीटा, गार्डों को बनाया बंधक

Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ स्थित बलियापुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज-2 के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शनिवार की रात करीब 40 की संख्या अपराधियों ने धावा बोल कर लगभग 10 लाख की संपत्ति लूट ली. घटना से पूर्व अपराधियों ने प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार और गार्डों से मारपीट करते हुए स्टोर रूम में बंद कर दिया. इसके बाद सामग्री लूट कर फरार हो गये. प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि अपराधी करीब 10 लाख की संपत्ति ले भागे. लूटे गये सामानों में पावर ट्रांसफॉर्मर के लाखों का क्वायल, पार्ट्स, ट्रांसफॉर्मर ऑयल, 2000 पीस छोटे बड़े रेंच सहित अन्य शामिल हैं. इधर, घटना के बाद योजना से 12 पंचायतों में जलापूर्ति ठप है. बलियापुर पुलिस घटना की जांच कर रही है.

करीब दो घंटे तक उत्पात मचाते रहे अपराधी

भुक्तभोगी कर्मियों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 12:30 बजे 35 से 40 की संख्या में अपराधी लाठी-डंठा, फरसा कुल्हाड़ी आदि घातक हथियारों के साथ आ धमके. मेन गेट पर तैनात नाइट गार्ड बंकु गोराईं और ध्रुव रवानी के साथ मारपीट करते हुए दोनों को रस्सी से बांध दिया. उनके मोबाइल छीन लिये. इसके बाद प्लांट में प्रवेश कर स्टोर रूम में प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार व विशाल कुमार रवानी के साथ मारपीट करते हुए दोनों को स्टोर रूम में बंद कर दिया. अपराधियों ने दोनों के मोबाइल, जूते, कपड़े, चश्मा, घड़ी आदि लूट लिये. मैनेजर से सुमित कुमार से दो हजार रुपये, घड़ी, मोबाइल, ब्लूटूथ, बंकु गोराईं के पास डेढ़ सौ रुपये अपराधियों ने लूट लिये. इसके बाद प्लांट के अंदर हैवी पावर ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर क्वायल और पार्ट्स निकाल लिये. करीब सैकड़ों लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल निकाल लिया. 20 हजार के रेंच आदि ले भागे. अपराधियों ने करीब दो घंटे तक प्लांट में उत्पात मचाया. घटना के बाद प्लांट के कर्मियों में भय व्याप्त है.

गार्डों को मुक्त कर मोबाइल लौटाया, फिर जंगल की भागे

रात करीब सवा 2:00 बजे सभी अपराधी प्लांट के बगल स्थित जंगल के रास्ते फरार हो गये. भागने से पहले अपराधियों ने बंधक बनाये दोनों गार्डों का रस्सी खोलते हुए उनके मोबाइल लौटा दिये. फिर हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने फोन कर बलियापुर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही रात करीब तीन बजे पुलिस टीम प्लांट पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू की.

जल्द अपराधियों को पकड़ा जायेगा : थानेदार

बलियापुर थानेदार सत्यजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द अपराधियों को पकड़ा जायेगा. एक साल पहले ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लूटपाट की घटना हुई थी. उसमें ट्रांसफॉर्मर का क्वायल, ऑयल व अन्य सामग्री ले भाग थे.

घटना के बाद 12 पंचायतों में जलापूर्ति ठप

कुसमाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लूटपाट की घटना व ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त करने के बाद 12 पंचायतों में जलापूर्ति ठप हो गयी है. कुसमाटांड़, मुकुंदा, अलकडीहा, चांदकुईया, परसबनिया, जगदीश, प्रधानखंता, आमटाल, करमाटांड़, पलानी, सुरुंगा तथा आमझर पंचायत के गांवों में रविवार को जलापूर्ति नहीं हुई. इससे लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel