धनसार.
मनईटाड़ पानी टंकी स्थित सौ केवी का ट्रांसफाॅर्मर जलने से परेशान स्थानीय लोगों का आक्रोश मंगलवार की शाम फूट पड़ा. आक्रोशितों ने मनईटाड़ पानी टंकी के पास टायर जलाकर एक घंटा सड़क को जाम कर दिया. लोग बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनईटाड़ पानी टंकी स्थित एक सौ केवी के ट्रांसफार्मर से लगभग डेढ़ सौ घरों में बिजली आपूर्ति होती है. यह ट्रांसफार्मर सोमवार की दोपहर जल गया. इससे 10 हजार की आबादी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. विभाग को सूचना देने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. हालांकि धनसार थाना प्रभारी के आग्रह पर बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर भेज दिया है. इधरमेमको मोड़ स्थित रीता वर्मा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को जेबीवीएनएल के 33 केवीए मेन सप्लाई लाइन के जंफर में खराबी आ गयी. इससे चार सबस्टेशन अंतर्गत इलाकों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे हीरापुर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी व तेलीपाड़ा सबस्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली गुल रही. दिन के लगभग 11 बजे जेबीवीएनएल के 33 केवीए जंफर में खराबी आयी थी. दोपहर के लगभग दो बजे खराबी को दुरुस्त कर इससे बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इधर, गर्मी बढ़ने के कारण मंगलवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ओवरलोड की समस्या बनी रही. सुबह से ही ओवरलोड के कारण ट्रिपिंग की समस्या से शुरू हो गयी. दिन चढ़ते ही समस्या बढ़ गयी. कई इलाकों में आधे से लेकर एक घंटे के बीच लाइन ट्रिप होने की समस्या बनी रही. इस कारण लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. लोकल फॉल्ट की मरम्मत में लगा घंटों का समय : ओवरलोड के कारण मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के लाेकल फॉल्ट की समस्या ने लोगों को काफी परेशान किया. लोकल फॉल्ट की मरम्मत के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. मंगलवार की सुबह आठ बजे जेसी मल्लिक रोड स्थित एक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज में खराबी आयी थी. लगभग पांच घंटे के बाद खराबी को दुरुस्त किया जा सका. इसी तरह शहर के अन्य इलाकों में भी लोकल फॉल्ट के कारण लोगों को घंटों बिजली लौटने का इंतजार करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है