Dhanbad News: झरिया पुलिस बिहार के छपरा में कर रही छापेमारीझरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप छपरा निवासी प्रेम यादव हत्याकांड मामले का झरिया पुलिस जल्द खुलासा करेगी. छापेमारी करने बिहार के छपरा गयी पुलिस टीम शनिवार को देर रात संभवत: लौटेगी. मामले के उद्भेदन को लेकर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें बनायी गयी है. घटना में संलिप्त शूटर सुमित व रमन पुलिसिया दबिश के कारण लगातार ठिकाना बदल रहे हैं. पुलिस दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
लगातार अपना ठिकाना बदल रहे दोनों शूटर
प्रेम हत्याकांड मामले में धनबाद सिटी एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बिहार के छपरा और दूसरी टीम धनबाद में लगातार छापेमारी कर रही है. छपरा से छापेमारी कर झरिया पुलिस की टीम शनिवार की रात लौटेगी. पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण घटना में संलिप्त शूटर सुमित व रमन पांडेय लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. कभी उत्तर प्रदेश, तो कभी बिहार में स्थान बदल रहे हैं. दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

