Dhanbad News : जोड़ापोखर पुलिस ने मंगलवार को जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मुख्तार सिंह के मकान में रहने वाली किरायदार ढुलू कुमारी उर्फ निशा (40) का शव पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है. मंगलवार को उसका दाह संस्कार दामोदर घाट पर किया गया. ढुलू कुमारी की रहस्यमय मौत सोमवार की रात उसके घर में हुई थी. मृतका के भाई रामथू महतो के बयान पर जोड़ापोखर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. जोड़ापोखर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतका के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर किया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

